प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के दिन देश के कोरोना वारियर यानी योद्धाओं जैसे डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, हॉस्पिटल कर्मचारी, अधिकारी आदि लोगों की हौसला अफजाई के लिए अपने घरों की छत या बालकनी से 5 मिनट तक थाली और ताली बजाने के लिए कहा था. इस मौके पर पूरे देश ने प्रधानमंत्री की बात मानीं और ठीक 5 बजे यह कार्यक्रम किया. लेकिन कुछ ऐसा ही कार्यक्रम इन दिनों दुबारा करने की प्लानिंग सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है.
क्या लिखा है वायरल पोस्ट में
एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि आपको 12 अप्रैल के दिन अपनी बालकनी या छत पर खड़ा होना है. मजेदार बात यह है कि इस बार यह सम्मान कोरोना महामारी से लड़ रहे डॉक्टर्स के लिए नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए करने की तैयारी चल रही है. पोस्ट में लिखा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हमारे लिए और देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. इसके लिए हमें 12 अप्रैल के दिन शाम पांच बजे खड़े होकर मोदी जी के लिए ताली बजानी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट के लिए दिया जवाब
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस पोस्ट के लिए बड़ी ख़ास बात कही है.
” मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है। हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता। “