दिल्ली के सराय काले खां इलाके में एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की शादी के बादे से तनाव बना हुआ है. दरअसल, सुमित नाम के लड़के ने खुशी नाम की मुस्लिम लड़की से शादी की, लेकिन इस बालिग नवयुगल की खुशी परिवार वालों को रास नहीं आई और खुशी के परिवार और समुदाय वालों ने सुमित की गली में आकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद से इलाके में दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया हुआ है. हालांकि, इस बीच खुशी और सुमित की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति से गुहार लगा रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं खुशी के परिवार वाले उन्हें जान से ना मार दें. यह वीडियो किस दिन की है, इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते.