देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म का ट्रेलर कल रात 1 बजे यू-ट्यूब पर लॉन्च हो चुका है। 12 घंटे के भीतर ट्रेलर को देखने वालों की संख्या 3.5 मिलियन पार कर चुकी थी। इस फिल्म के ट्रेलर का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी।
इस फिल्म में विवेक ऑबरॉय नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के पहलू दिखाए जाएंगे। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि विवेक ऑबरॉय नरेंद्र मोदी के रोल में फिट नहीं बैठ रहे हैं, लेकिन दुनिया में लोकप्रिय हो चुके नरेंद्र मोदी का रोल निभाने से विवेक के लिए यह फिल्म एक बड़ा टर्निंग पाइंट साबित हो सकती है।
चलिए देखिए ट्रेलर क्या कहता है –