भारत के प्रधानमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर इन दिनों ट्विटर पर खूब चर्चाएं चल रही हैं। इन्हीं में से हमनें एक चर्चा इस बात पर देखी कि नरेंद्र मोदी की बराबरी सोशल मीडिया पर किस नेता की है। यह विषय रोचक था, तो सोचा आपको कुछ रिसर्च करने के बाद एक आंकड़ा पेश किया जाए। आंकड़ें जब हमनें इकट्ठा करना शुरू किए तो उसमें कई चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आईं, चलिए आपको बताते हैं।
इस खबर में हम सिर्फ ट्विटर की बात कर रहे हैं। दरअसल, फेसबुक की तुलना में नेताओं की पकड़ ट्विटर पर ज्यादा है। ट्विटर पर हमनें सबसे पहले फॉलोअर्स की संख्या इकट्ठी करनी शुरू की, जोकि इस प्रकार हैं। आंकड़ें मिलियन में हैं।
- ममता बैनर्जी ( 3.2 Million)
- औवेसी(0.4 M)
- अरविंद केजरीवाल (14.7 M)
- अखिलेश यादव (9.3 M)
- लालू प्रसाद यादव (4.7 M)
- कन्हैया कुमार (0.4 M)
- मायावती (O.1 M)
- हार्दिक पटेल (0.8 M)
- जिग्नेश मैवाणी (0.3 M)
- शरद पवार (1.2 M)
- सीताराम येचुरी (0.7 M)
- राज ठाकरे (0.1 M)
- महबूबा मुफ्ती (0.1 M)
- राहुल गांधी (9 M)
यह सभी नेता अन्य पार्टियों में सबसे पॉपुलर हैं। इनमें से कई पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं।
यह आंकड़े निकालते वक्त हमनें एक और आंकड़ां निकाला है, जो आपको काफी पसंद आएगा। दरअसल, यह आंकड़ां यूं है कि, अगर आप सभी के फॉलोअर्स को जोड़ना शुरू करते हैं, तो भी नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या अधिक ही है। जी हां, इन सभी के फॉलोअर्स की संख्या लगभग 45 मिलियन है, जबकि नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स 46.6 मिलियन है।
मजेदार बात यह है कि #MainbhiChowkidar दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैंड करने वाला हैशटैग भी कुछ ही दिनों पहले बना है।