दादी तुम हो कितनी प्यारी
इक मोबाइल ला दो ना,
पापा जी से कहकर
उसमें इंटरनेट डलवा दो ना
व्हाट्सएप पर प्यारी दादी
तुमको चैट कराऊँगा
सुंदर फोटो खींच तुम्हारी
डीपी रोज़ सजाऊँगा
बोर न तुमको होने दूँगा
रोज़ भजन सुनवाऊँगा
जब भी बोलोगी चाचू से
लंदन बात कराऊँगा
ऑनलाइन पर तुमको दादी
शॉपिंग रोज़ कराऊँगा
अब तो मान भी जाओ दादी
इक मोबाइल ला दो ना।
पापा जी से कहकर
उसमें इंटरनेट डलवा दो ना।