कुछ समय पहले एक किताब की खासा चर्चा रही थी। खास तौर पर महिलाओं के बीच। अमेरिका में मारिया गारशिया कल्ब की इस पुस्तक ‘101 वेज टू टॉर्चर योर हस्बैंड’ को न्यूयॉर्क रेडियो ब्रॉडकास्टर ने रिलीज किया है।
मारिया ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि किताब में उसने महिलाओं को 101 तरीके बताए है जिनकी बदौलत वे अपनी पति को काबू में रख सकती हैं। अपने पति को यातना दे सकती हैं कि वह तुमसे दया की भीख मांगने पर मजबूर हो जाए।
किताब में काफी छोटी छोटी बातें हैं जिन्हें अजमाने पर पति आपके आगे झुकाने को मजबूर हो जाएगा। किताब से ली गई कुछ सलाह हैं कि ‘पति का डांस क्लास में दाखिला करवा दिया जाए’, ‘पति को भीड़ भाड़ भरे नारकीय सुपर मार्किट में शॉपिंग के लिए भेजा जाए’, ‘पति को स्कूल ट्रिप में वॉलंटियर के तौर पर भेजा जाए’, ‘पति को लात मार कर बेड से नीचे गिरा दिया जाए और रात भर बिस्तर पर अकेले आराम से सोया जाए’ पति को टॉर्चर करने के 101 के उपाय में से ये कुछ संक्षिप्त में हैं।