केंद्रीय बजट में की गई घोषणा को आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औपचारिक तौर पर लांच कर दिया है. अब आपको मात्र आधार नंबर के जरिए पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) ऑनलाइन मिल जाएगा। यह प्रोसेस पूरी तरह पेपरलेस होगा और बिना किसी धन राशि के आपको आपका पैन कार्ड मिल जाएगा।
मात्र 10 मिनट में आपके पास होगा “Pan Card”
जी हां, मात्र १० मिनट के अंदर आपको पेन कार्ड मिल जायेगा। इसके लिए आपको मात्र इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर पैन कार्ड के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। नंबर डालने के तुरंत बाद आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक OTP आएगा, जिसपर 15 नंबर का एक acknowledgment Number आएगा, जिसे डालने के बाद आप अपना E-PAN डाउनलोड कर पाएंगे.
आपको बता दें कि सरकार ने इसकी घोषणा अपने बजट में की थी और इस प्रोसेस पर फरवरी से ही ट्रायल शुरू हो गया था.