बाल, शरीर का वो हिस्सा होता है जो आपकी सुंदरता में या तो चार-चाँद लगा देता है, या फिर सफ़ेद होने या उड़ जाने पर आपकी खूबसूरती छीन लेता है. कोई भी नहीं चाहता है कि उसके बालों पर कोई असर पड़े. इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से घरेलू नुस्खें हैं या उपचार हैं, जिनसे आप अपने बालों को मेन्टेन रख सकते हो. बालों को सफ़ेद होने से बचाना हो या फिर बालों को झड़ने से रोकना हो, इस खबर में यह सभी उपाय आपको मिलेंगे.
बालों को लम्बा करने के लिए यह उपाय कर सकते हैं.
- आंवले को नींबू के रस में पीसकर बालों की जड़ में मलने से बाल लंबे हो जाते हैं.
- बेर और नीम के पत्तों को पीसकर सर में लगाएं. 2 घंटे बाद धो लें. वादा है 31 दिन में बाल लंबे हो जायेंगे।
बालों का झड़ना या उड़ना ऐसे दूर करें.
- शहद में कटेरी का रस मिलाकर गंजापन दूर हो सकता है.
- नारियल के तेल में घोड़े या गधे की खुर की राख को मिलाकर लगाने से भी गंजापन दूर होता है.
- नारियल के तेल में कड़ी पत्ते का रस मिलाकर लगाने से भी गंजापन दूर होता है. इसके साथ साथ रूसी भी जड़ से खत्म हो जाती है.
बाल सफ़ेद होने लगे तो यह उपचार कर सकते हैं.
- लोहे का चूर्ण, काली मिटटी, त्रिफला को पीसकर गन्ने के रास में मिलकर एक महीने के लिए जमीन में गाड़ दें. फिर उस बर्तन को निकालें और इस मिश्रण को बालों में लगाएं. इससे आपके सफ़ेद बाल जड़ से काले हो जायेंगे।
- भांगरा, सफ़ेद तिल, चीते की जड़ और मट्ठा। इन सभी को मिलाकर खाने से भी बाल सफ़ेद होने बंद हो जाते हैं.