70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के पर्दे पर काफी तेजी से चमकने वाले विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को अमृतसर में हुआ था। 1958 में उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘रागिनी’ से बॉलीवुड का अपना कैरियर शुरू किया था। ‘रागिनी’ का वह रोल बड़े कलाकार के रूप में किशोर कुमार(Kishore Kumar) ने निभाया था। किशोर(Kishore Kumar) तभी से इस बच्चे को पसंद करने लगे थे और चाहते थे कि वह बड़े होकर पर्दे पर ही काम करें। उनके लिए जब वह बड़े स्टार हो गए तो किशोर ने कई अविस्मरणीय गाने गाए। विनोद ने 1971 में फिल्म ‘एक थी रीटा’ से अपना हीरो का सफर शुरू किया।
एक मशहूर अंग्रेजी प्ले ‘ए गर्ल काल्ड रीटा’ पर आधारित यह फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद उनकी गाड़ी लाइन पर चल निकली। 1990 में अपनी मौत तक वह 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके थे। डायरेक्टर के रूप में भी विनोद ने एक फिल्म बनाई थी ‘गुरुदेव’ जो उनकी मौत के 3 साल बाद 1993 में रिलीज हुई। विनोद की नायिकाओं में मौसमी चटर्जी, बिंदिया गोस्वामी, रेखा, योगिता बाली और शबाना आजमी आदि थीं। रेखा से उनके रोमांटिक लिंक कहे जाते हैं, हालांकि रेखा ने इस बात से इंकार किया है। विनोद की बिटिया सोनिया ने भी बॉलीवुड में ‘विक्टोरिया नंबर 203 टू’ में एक्टिंग की थी पर वह ज्यादा चल नहीं सकीं।
Image source :
www.timesnownews.com
www.cinestaan.com