OPPO के RealMe 2 Pro ब्रैंड का यह तीसरा फोन है। यह इस ब्रांड का दूसरा ऐसा फोन है, जिसकी डिमांड इतनी है कि इस कंपनी के प्रशंसकों ने हमें इस मोबाइल फोन के रिव्यू लिखने की डिमांड की है। यह फोन पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण इसके एडवांस फीचर हैं, जोकि अन्य मोबाइल फोन के मुकाबले काफी कम कीमत में RealMe 2 Pro में मिल रहे हैं। इस फोन की बैटरी भी 3500 की है, जोकि इस लेवल की सबसे एडवांस बैटरी है। आइए जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स
यह फोन इसी साल सितंबर में लॉन्च हुआ है, लेकिन यह फोन खरीदने से पहले ही तुरंत आउट ऑफ स्टॉक है।
BODY
फोन की बॉडी (6.17×2.91×0.33in) है और केवल 174 ग्राम इसका वजह है। इसकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है। फोन में डुअल सिम के साथ- साथ मेमौरी कार्ड का स्लॉट दिया हुआ है।
DISPLAY
RealMe 2 Pro फोन में IPS LED टच स्क्रीन लगी हुई है, जो 16M कलर्स को स्पोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 6.3inches है, जिसमें एक वॉटर ड्रॉप नोच भी है, जो आम मोबाइल से इसको अलग करता है। फोन की स्क्रीन करीब-करीब 84% है। फोन का रिजॉल्यूशन 1080*2340 है। यह मल्टीटच स्क्रीन स्पोर्ट करता है। मोबाइल के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।
PLATFORM
फोन में QUALCOMM SDM660 Snapdragon 660 का चिपसैट लगा है, साथ ही Octa core का सीपीयू है और जीपीयू adreno 512 है। इस बजट में कोई मोबाइल कंपनी इतना एडवांस प्लैटफॉर्म नहीं देती।
MEMORY
यह फोन दो ऑप्शन में आपको मिलता है। इसमें एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी है। इसके अलावा कंपनी ने एसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे की आप अपने मोबाइल की मेमौरी 256 जीबी तक बढ़ा सकें। मोबाइल की रेम के तीन वेरियंट हैं, जिसमें 4जीबी, 6जीबी और 8 जीबी हैं।
CAMERA
फोन में 16 MP के साथ- साथ 2 MP के डेप्ट सेंसर कैमरा है। इसके अलावा डुअल कैमरा सेटअप लगा हुआ है और आपको एलईडी फ्लेश लाइट भी मिलती है। यह कैमरा आपको HDR और Panorama को भी सपोर्ट देता है। आप इस फोन से 2160p@30fps 1080p@30fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
OTHER IMPORTANT FEATURES
इस फोन में फिंगरसेंसर, कम्पास सेंसर, एक्रेरोमीटर जैसे फीचर भी हैं। यह मोबाइल फोन तीन कलर्स में कंपनी ने लॉन्च किया है, जिनमें ब्लैक, डीप ब्लू, लाइट ब्लू है।
Night Bulb Review :-
Nightbulb के अनुसार, 14,000 कीमत में इतने फीचर्स के साथ आपको इससे अच्छा फोन नहीं मिलेगा। बाकी कंपनियां इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स नहीं देती हैं। ओपो के इस ब्रांड का रेस्पांस काफी अच्छा है। जल्दी हासिल करें और इस मोबाइल फोन का लुत्फ उठाएं।