जलती है तभी जलाते हैं
इतने बड़े विद्वान को सम्मान नहीं
राक्षस कहकर ठुकराते हैं
अरे माना कि उसने एक महिला का हरण किया था
लेकिन कलयुग के अत्याचार से तो कम किया था
वो था ज्ञानी वो था स्वाभिमानी
उसमें थी कुछ बात जो तुमने नहीं मानी
अरे ज़रा उसके एक गुण को उठाकर तो देखो
कलयुग में रावण को अपना कर तो देखो