मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें दो लड़के स्कूटी पर आए और उसमें से एक लड़के ने घर के बाहर टंग रहे लड़की के कपड़े चुरा लिए, जबकि दूसरा नमाजी टोपी लगाकर मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया. उस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा लोगों का दिखाई दिया. इलाके के लोगों का कहना था कि लड़के ने जरूर उपरी काम करने के लिए यानी वशीकरण जैसी चीजों के लिए लड़की के कपड़े चुराए होंगे. हालांकि, उन दो आरोपियों में से एक के यूपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मामला दूसरी ओर घूम गया है.
मेरठ के सदर थाना क्षेत्र में इन लड़कों ने अंडगार्मेंट्स चुराए थे. इन लड़कों का नाम है मोहम्मद रोमिन और मोहम्मद अक्कास. इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खबरों के अनुसार, आरोपी लड़का अपनी सैक्स डिजायर्स यानी कामेच्छा के लिए लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स की चोरी करते थे। वे अभी तक 10 लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स चोरी कर चुके थे. पुलिस को इनके पास से चोरी किए गई लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स भी बरामद हुए हैं. पुलिस को शक है कि इस तरह की चोरी के केस में और लोग भी जुड़े हो सकते हैं.