जानवरों के साथ बदसलूकी के मामले थम नहीं रहे हैं. चार ही दिन पहले मुंबई में अहमद शाही नाम के 67 साल के आदमी को 30 फीमेल डॉग का योन शोषण करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब एक बार फिर मुंबई से तोहफिक अहमद नाम के 20 साल के लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानवरों का योन शोषण करना आम होता जा रहा है. जब 67 साल के अहमद शाही को गिरफ्तार किया था, उस वक्त सॉरी शेरू ट्वटिर पर काफी ट्रेंड हुआ था और लोगों ने जानवरों के साथ बदसलूकी को लेकर अपना विरोध दर्ज किया था.
तोहिफ अहमद को मुंबई के कलीन नाम के इलाके में यह हरकत करते हुए देखा गया था. तोहफिक यहां बतौर होकर सुबह सुबह इलाके में ब्रैड सप्लाई करने का काम करता था. देर रात उसने चीनू नाम की फीमेल डॉग को पकड़ा और कार पार्किंग में ले गया. सीसीटीवी में उसे सैक्यूअली अब्यूज करते हुए साफ देखा जा सकता है.
मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में तोहफिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, तोहफिक इस घिनौनी हरकत के बाद से फरार है. माना जा रहा है कि वह उत्तरप्रदेश में अपने गांव भाग गया है.